
बड़ी पुलिसिया लापरवाही…
ब्यूरो चीफ, करन शर्मा
दैनिक सार सागर सामाचार पत्र
कानपुर की हाईटेक पुलिस 21 तारीख से लापता कमल कुशवाहा को नहीं खोज पाई.?
और दावे करती है कि पैरो में ट्रैकिंग डिवाइस लगाकर लोगों को ट्रैक कर लेगे।
ये कैसा सिस्टम है कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी कई कई दिन लग जाते है CDR निकलवाने में.?
जो जरूरी है वो काम हो नहीं रहा और जो लागू नहीं किया जा सकता उसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वाह वाही लूटी जा रही।
कमल को गायब हुए लगभग दो हफ्ते होने जा रहे लेकिन नौबस्ता पुलिस कुछ पता नहीं कर पाई है।
ऐसा मालूम पड़ता है कि अन्य मामलों की तरह इस मामले में भी जब कोई घटना घट जाएगी तभी पुलिस को जानकारी मिलेगी।