

दुखद सूचना….
ब्यूरो चीफ, करन शर्मा
दैनिक सार सागर सामाचार पत्र
गुजैनी उपकेंद्र से पोषित बर्रा गावं फीडर B 1-213 बर्रा -8पर आज एक दुखद घटना घटित हुई जहां एक मकान मालिक राजन कुशवाहा ने अवैध रूप से बालकनी का निर्माण कराया था और 11 के वी के तार को डंडे के सहारे खुद ही बाहर किया था । उक्त मकान के एक किराएदार परिवार द्वारा अलमारी को एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा था , जिसमें मकान मलिक द्वारा लगाए गए लकड़ी / डंडा से संपर्क हो गया और तार अपने वास्तविक स्थिति में आ गया जिस कारण तार अलमारी के संपर्क में आ गया। जिससे दुखद विद्युत स्पर्श घात हुआ जिसमें एक लड़की की दुखद घटना से मृत्यु हो ,मकान मालिक के विरुद्ध थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है और विधुत सुरक्षा को जाँच हेतु सूचना दे दी गई है,केस्को प्रबंधन शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है एवं कानपुर के सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील करता है कि विद्युत तारों के संपर्क में आने से बचे हैं जिस से कोई अप्रिय घटना ना घटे ।