

कानपुर के गोविंद नगर की रहने वाली गुरमीत कौर को मोहल्ले के लड़के निखिल अरोरा से इंस्टाग्राम पर प्यार हो गया। फिर उन दोनों ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज कर ली। शादी होने के बाद एक बच्चा हुआ लेकिन फिर निखिल का बर्ताव बदल गया, निखिल गुरमीत को मारता पीटता था जिससे वह परेशान होकर अपने मायके चली गई। परिवार जनों के द्वारा चौकी में कई बार निखिल के खिलाफ शिकायत की गई जहां कई बार समझौता हुआ। अंत में यह निश्चित हुआ की बच्चे का खर्च निखिल उठाएगा, लेकिन वह बेटी को ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ। रविवार को जग गुरमीत कौर ने निखिल से संपर्क किया कि वह उसके साथ रहेगी तो निखिल ने जवाब दिया कि अब उसका उससे कोई संबंध नहीं है, तुमको जहां जाना है जाओ। इस बात से गुरमीत कौर का दिल टूट गया और उसने आत्महत्या जैसे कदम को उठा लिया।
गुरमीत कौर के पिता ने मां और बेटे के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है।