

ब्यूरो चीफ, करन शर्मा
दैनिक सार सागर सामाचार पत्र
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की अनोखी पहल, परिषद के द्वारा मई, जून माह 2025 तक कानपुर शहर भर के 188 स्थानों पर पशुओं व पंछियों के पीने के पानी हेतु नांद रखी गई और साथ ही लोगो से अपील कर जागरूक किया गया कि वह रोजाना नांद में पानी भरते रहे। जिसका असर देखने को मिल रहा। कई लोग नांद में पानी भरते हुए चित्र साझा कर समाज को प्रेरित कर रहे हैं।