

राजधानी लखनऊ में शातिर ठग अनिल कुमार तिवारी को फैजाबाद रोड से किया गया गिरफ़्तार!!
यूनी पे टू मार्केटिंग कंपनी बनाकर की थी करोड़ों की ठगी उन्नाव में कंपनी की ब्रांच खोलकर लोगों को फंसाया गया!!
करोड़ों की रकम हड़प कर ब्रांच बंदकर हुए थे आरोपी फरार!!
थाना कोतवाली जनपद उन्नाव में मुकदमा हुआ था दर्ज!!
शासन के आदेश पर मामले की विवेचना EOW कर रही थी